Published on September 15, 2022 2:11 pm by MaiBihar Media
BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली और अमित शाह के बेटे जय शाह सचीव के पद पर बने रह सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने बोर्ड के कार्यकाल बढ़ाने से जुड़े संविधान संशोधन की मंजूरी दे दी। बोर्ड ने गांगुली और शाह का कार्यकाल बढ़ाने की अर्जी दाखिल कर मांग की थी कि नए संविधान में संशोधन की इजाजत दी जाए। ऐसा इसलिए ताकि इसके प्रशासकों के लिए तय तीन साल के कूलिंग ऑफ पीरियड के प्रावधान को खत्म किया जाए।
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने कहा, तीन साल का कूलिंग ऑफ पीरियड शुरू होने तक पदाधिकारी का लगातार 12 साल का कार्यकाल ले सकेगा। इसमें 6 साल राज्य एसोसिएशन और 6 साल BCCI के शामिल हैं। कोई सदस्य लगातार दो बार स्टेट काउंसिल या बीसीसीआई में रह सकता है, लेकिन उसके बाद कूलिंग पीरियड का पालन करना होगा। कोर्ट ने कहा, इस बात से ऐतराज नहीं है कोई सदस्य 3 साल के लिए लगातार दो बार चुना जाए।
गांगुली 2019 से BCCI के प्रेसिडेंट हैं
आपकों बता दें पूर्व कप्तान सौरव गांगुली 2019 से बीसीसीआई के प्रेसिडेंट हैं। इस साल उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है। 2020 में कोरोना के चलते अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं हो पाया, जिससे गांगुली का कार्यकाल और एक साल के लिए बढ़ गया।