Published on September 13, 2022 1:30 pm by MaiBihar Media
कला-संस्कृति में रूची रखने वाले छात्र-छात्राओं को एक राहत देने वाली खबर सामने आ रही है। राज्य कलाकारों को उभारने के लिए जल्द ही कला विश्वविद्यालय की स्थापना करने की पहल जारी कर दी गई है। विभाग भी इसके लिए जोरशोर से प्रयास कर रहा है। अब बिहार कला विश्वविद्यालय से एफिलिएशन लेकर छात्र-छात्राओं को कला-संगीत के क्षेत्र में बेहतर करने के लिए पढ़ाई करा सकेंगे। जन्हें अब भटकने की मजबूरी नहीं होगी।
विभाग से मांगा गया है प्रस्ताव
आपकों बता दें कि भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सचिव गोविंद मोहन ने अधिकारियों के साथ कला,संस्कृति के विभिन्न योजनाएं को लेकर समीक्षा बैठक की गई। जिसमें काफी विस्तृत रूप से चर्चा की गई। जिसमें विश्वविद्यालय खोलने के लिए राज्य कला संस्कृति विभाग से प्रस्ताव मांगा है। राज्य में कला विश्वविद्यालय की स्थापना करने के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव सौंपा जाएगा। जिसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है।
दूसरे राज्यों के छात्र-छात्राएं भी ले सकेंगे एडमिशन
आपकों बता दें कि दूसरे राज्यों के छात्र-छात्राएं बिहार में आकर कला एवं संस्कृति की पढ़ाई कर सकते है। जिससे छात्रों को काफी राहत मिलने वाली है। छात्रों को फिलहाल पेंटिंग, डांस, नाटक आदि के क्षेत्र में पढ़ाई करने के लिए दुसरे राज्यों में जाना पड़ता है। जहां लाखों रुपए छात्र-छात्राओं को देने पड़ते है और काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिससे उन्हें राहत मिलेगी।
आपकों बता दें कि इस खबर के बाद राज्य के कई कला के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्रों ने खुशी जाहिर की है। छात्रों ने कहा कि इस निर्णय से लाखों छात्र-छात्राओं को परेशानियों से बचाया जा सकता है। इस विवि के स्थापना से बाहर जाकर पढ़ने से बेहतर होगा कि सभी छात्र व छात्राएं अपने राज्य में ही बेहतर कर सकेंगे। वहीं देश व दुनियां में अपना नाम रोशन कर सकेंगे।