Published on September 8, 2022 12:59 pm by MaiBihar Media

कांग्रेस की कन्याकुमारी से कश्मीर तक की भारत जोड़ों यात्रा की शुरूआत हो गई है। इस दौरान राहुल गांधी ने श्रीपेरंबदूर में बने अपने पिता राजीव गांधी के स्मारक पर प्रार्थना की। वहीं तीन राज्यों के मुख्यमंत्री ने तिरंगा देकर इस अभियान की शुरुआत की। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, कि नफरत और बंटवारे की राजनीति में मैंने अपने पिता को खो दिया है, लेकिन देश को अब नहीं खोने दूंगा। राहुल ने कहा, RSS और BJP संस्थानों पर हमला कर रही है। हम फिर गुलामी के दौर में जा रहे हैं। पहले एक ईस्ट इंडिया कंपनी का राज था, अब 3-4 कंपनियां ये काम कर रही हैं। 150 दिन चलने वाली यह यात्रा 12 राज्यों से होकर गुजरेगी। आपकों बता दें कि श्रीपेरंबदूर में ही 21 मई 1991 को लिट्टे के अात्मघाती हमले में राजीव मारे गए थे।‌

एक परिवार को बचाने का चल रहा अभियान
वहीं इस भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, राहुल गांधी अपनी पार्टी को एकजुट नहीं रख पा रहे हैं। यह एक परिवार को बचाने का अभियान है। भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरा परिवार और पार्टी सिकुड़ रही है। यह राहुल को नेता के रूप में स्थापित करने की कोशिश है।

यह भी पढ़ें   कुशेश्वरस्थान और तारापुर में इन जगहों पर होगी काउंटिंग, कल आएगा परिणाम

दीपांकर भट्‌टाचार्य व पवार से मिले नीतीश कुमार
विपक्षी एकजुटता के लिए निकले नीतीश कुमार ने भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्‌टाचार्य और एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात की। नीतीश ने कहा, भाजपा के खिलाफ विकल्प पेश करने का समय आ गया है। मैं और पवार उन विपक्षी ताकतों को एकजुट करना चाहते हैं, जो भाजपा के साथ नहीं हैं। गठबंधन के नेता का फैसला बाद में किया जा सकता है।

मेक इंडिया नंबर-1 कैंपेन शुरू
राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को हिसार से मेक इंडिया नंबर-1 कैंपेन शुरू किया। केजरीवाल ने कहा, किसी देश के लिए 75 साल ज्यादा नहीं होते, लेकिन कम भी नहीं होते हैं। देश के 130 करोड़ लोगों का सपना है कि भारत दुनिया का नंबर 1 देश बने। भारत आज दुनिया का नंबर वन देश क्यों नहीं है? भारत में आज भी लोग गरीब क्यों हैं? इसे बदलना होगा और इसे हम सब मिलकर इसे पूरा करेंगे।

यह भी पढ़ें   राज कुंद्रा के मामले में सियासी मोड़, भाजपा विधायक ने लगाया बड़ा आरोप
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.