Published on September 6, 2022 12:48 pm by MaiBihar Media
भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़कर महागठबंधन की सरकार बनाने वाले सीएम नीतीश कुमार सोमवार को दिल्ली पहुंचे। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकजुटता का मिशन लेकर दिल्ली पहुंचे नीतीश ने देर शाम पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की। इससे पहले मीडिया से बातचीत में नीतीश ने कहा, मेरी पीएम बनने की कोई इच्छा नहीं है। मैं चाहता हूं कि विपक्ष साथ आए और भाजपा के खिलाफ लड़े। ऐसा हुआ तो अच्छा होगा। आपकों बता दें कि विपक्षियों को एकजूट करने के लिए नीतीश कुमार कुछ दिनों पहले ही तेलंगना के सीएम केसीआर से मिल चुके है।
आज अरविंद केजरीवाल से करेंगे मुलाकात
आपको बात दें कि भाजपा का साथ छोड़ने के बाद यह नीतीश की पहली दिल्ली यात्रा है। सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार आज दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल से मिलेंगे। इसके अलावा उनकी एनसीपी प्रमुख शरद पवार, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और भाकपा महासचिव डी राजा से भी मुलाकात संभव है। सोमवार शाम को ही उन्होंने जनता दल (एस) के प्रमुख एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की। नीतीश की यात्रा को आमचुनाव के लिए विपक्षी एकजुट का प्रयास बताया जा रहा है।
गुजरात में सरकार बनी तो गैस सिलेंडर 500 रु. में राहुल गांधी
गुजरात के कांग्रेस बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने आठ वचन दिए हैं। इसके तहत सरकार बनने पर 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने, 300 यूनिट बिजली, 10 लाख रुपए तक इलाज देने की घोषणा की। इसके साथ ही किसानों का 3 लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने, 3000 सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने और कोरोना में जान गंवाने वालों के परिवार को 4-4 लाख रुपया मुआवजा देने का भी वचन दिया। इसके साथ ही उन्होंने राज्य के 10 लाख युवाओं को 5 साल में रोजगार देने का भी ऐलान किया।