Published on September 5, 2022 11:47 am by MaiBihar Media
खगड़िया जिले से एक दु:खद खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के मथुरपुर नवटोलिया में रविवार की शाम 5 बजे एक पुत्र ने अपनी बहन और पिता की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद किशोर बड़े ही आराम से बाहर निकल गया जहां उसे पुलिस वाहन मिली जिसके बाद वह रुका व पूरी घटना की जानकारी दी यह बात सुनकर पुलिस वालों के होश उड़ गए। पुलिस ने किशोर को हिरासत में ले लिया।
जानिए पूरा मामला
नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर नवटोलिया के वार्ड नंबर 16 निवासी उमेश चौरसिया एवं उसकी पुत्री मनीषा की 17 वर्षीय पुत्र ने गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक के बड़े पुत्र 23 वर्षीय मनीष कुमार व मंझले पुत्र 22 वर्षीय अनिश ने बताया कि उनके सनकी भाई ने पहले बहन चांदनी को कमरे में ले जाकर गला रेत दिया। फिर पिता को मौत के घाट उतार दिया। वहीं इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अब जांच पड़ताल में जुट गई है।
पिता और बेटी के बीच था अवैध संबंध का शक
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह जब संपत्ति को लेकर पिता-पुत्र में विवाद बढ़ा तो एक पंचायत बुलाई गई। इसमें कुल 4 लोगों को बुलाया गया था। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पिता और बहन के बीच अवैध संबंध होने के शक के कारण पंचायत में बड़े भाई मनीष ने अपनी बहन से यह कहते हुए शादी कर लेने की बात कही थी कि जब तुम्हें किसी से शादी करना ही है तो मुझसे ही कर लो। इसके बाद पंचायत में बैठे लोग सकते में आ गए और वहां से निकल गए थे।