Published on August 24, 2022 1:43 pm by MaiBihar Media

CBI और ED की टीमें बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले राजद के पांच नेताओं समेत 25 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। आपकों बता दें कि इसमें दो राज्यसभा सांसदों के अलावा पूर्व विधायक अबु दोजाना भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार CBI और ED की टीमें गुरुग्राम में बने तेजस्वी यादव के एक मॉल में भी पहुंची है । वहीं आज विधानसभा के कार्रवाही व स्पीकर के इस्तीफे के दौरान भी राजद के नेताओं ने इस कार्रवाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। CBI और ED की टीमें सुभाष यादव के घर भी छापेमारी चल रही है आपकों बता दें कि यह मामला जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के घोटाले से जुड़ा है। वहीं इस कार्रवाई के दौरान लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा कि फ्लोर टेस्ट के पहले ही नीचता पर आ गई है। अपने पोसुआ (पालूत जानवर) को डराने के लिए भेजा है।

आपकों बता दें कि CBI ने पूर्व रेलमंत्री लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, दो बेटियों के अलावा कुछ अन्य लागों पर भी मुकदमा दायर किया था। यह आरोप लगया गया कि रेलमंत्री के कार्यकाल में लालू यादव ने विभाग में कई लोगों को नौकरी के बदले जमीन लेकर यह सौंदा किया है। इस नौकरी के लिए कोई भी विज्ञापन प्रकाशित नहीं किया गया। यह भी आरोप लगाया गया है कि नौकरी के बदले जमीन लेकर इस कथित घोटाले में एक लाख वर्गफीट से ज्यादा जमीन अपने अपने नाम करवा ली। मालूम हो कि CBI ने मई में लालू परिवार के ठिकानों पर छापा मारा था। इसके बाद जूलाई माह में लालू यादव के पूर्व ओएसडी भोला यादव को इस मामले भी गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें   गोपालगंज : बैकुंठपुर में CSP केंद्र से 5 लाख 50 हजार रुपए की लूट
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.