Published on August 23, 2022 1:02 pm by MaiBihar Media
इंटर के छात्रों के लिए नामांकन लेने की प्रक्रिया शुरू है। BSEB के द्वारा नामांकन कराने के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के उनके अंको के आधार पर फर्स्ट, सेकेंड एवं थर्ड मेरिट लिस्ट की जाएगी। इसके बावजूद भी अगर किसी संस्थान में सीट खाली रह जाती है तो तो छात्र-छात्राओं को ऑन द स्पॉट नामांकन कराने का मौका मिलेगा। आपको बता दें कि वर्तमान में पहली मेरिट लिस्ट जारी की जा चुकि है। ऐसे मे जिन छात्रों का फर्स्ट मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आ सका है, वे सत्र 2022-24 के तहत होने वाले एडमिशन के लिए ओएफएसएस पोर्टल से अपने च्वाईस अनुसार संस्थान में एडमिशन के लिए आगामी 25 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जिसके लिए छात्रों को सुविधा दी जा चुकि है। प्रत्येक दिन एडमिशन की सूचना संबंधित संस्थान द्वारा बोर्ड को भेजना है।
बीएड फर्स्ट ईयर की का अंतिम पेपर आज
बीएड फर्स्ट ईयर की परीक्षा का आज अंतिम दिन है। सभी केंद्रों पर यह परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा हुई। आपकों बता दें कि इस दौरान सूबे के कुछ सेंटरों पर परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में भी पकड़ा गया था। जिन्हें निष्कासित कर दिया गया। इस मामले पर तैनात वीक्षकों से शोकॉज भी किया गया है। जिसको लेकर सभी सेंटरों पर सख्ती बरती जा रही है। आज मंगलवार को बीएड फर्स्ट ईयर के अंतिम पेपर अंतर्गत कोर्स 7 ए पिडियॉगी ऑफ ए स्कूल एंड सोसाईटी की परीक्षा आयोजित की जा रही है।