Published on August 18, 2022 11:37 am by MaiBihar Media
रुपौली की जदयू विधायक बीमा भारती ने कहा कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह पार्टी को नुकसान पहुंचा रहीं हैं। पार्टी में कई महिलाएं विधायक हैं। इनमें से किसी को मंत्री बनाया जाए । बीमा भारती ने लेसी सिंह को पद से हटाने की मांग की। उन्होंने कहा-लेसी सिंह पार्टी विरोधी व आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं। उनको नहीं हटाया गया, तो मैं धरना दूंगी, विधानसभा से इस्तीफा दे दूंगी। आपकों बता दें कि कानून मंत्री को बनाए जाने पर पहले सही बवाल मचा है कि एक और परेशानी पार्टी के सामने आन खड़ी है।
आपकों बता दें कि लेसी सिंह तीसरी बार मंत्री बनीं हैं। वे 2014 में भी मंत्री थीं। पिछली बार उन्हें खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बनाया गया था। इस बार फिर से उन्हें इस विभाग की जिम्मेदारी मिली है। फिलहाल सभी नेताओं ने अपनी-अपनी कुर्सी संभाल ली है।
कार्तिकेय ने कहा- मैं फरार नहीं हुं, मेरी प्रतिष्ठा धूमिल की जा रही
कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह ने कहा-मुझ पर लगाए जा रहे सारे आरोप बेबुनियाद हैं। मेरी प्रतिष्ठा धूमिल की जा रही है। मैं फरार नहीं हूं। शुरू से कानून का सम्मान कर रहा हूं। बिहटा थाना कांड संख्या 859/14 में नामजद नहीं हूं। 10 महीना बाद इस एफआईआर में बिना किसी आधार के मेरा नाम जोड़ा गया; पुलिस ने 19 सितंबर 2018 को मुझे बेकसूर पाया, कोर्ट को बता दिया। इसके बावजूद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने मेरे विरुद्ध संज्ञान लिया। इसके खिलाफ मैं कानूनी प्रक्रिया में हूं। 12 अगस्त 2022 को कोर्ट ने मेरे खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगाया हुआ है।