Published on August 4, 2022 12:28 pm by MaiBihar Media

वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा चौक के पास एक बेलगाम हाइवा ने कई लोगों को कुचल दिया। जिससे 4 लोगों की मौत हो गई वहीं 15 लोग इस घटना में जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार हाइवा सड़क किनारे बने छह दुकानों को तोड़ते हुए एक चाय-नाश्ते की होटल में जा घुसा। वहीं इस घटना के दौरान चपेट में आए ई-रिक्शा के ड्राइवर, दो पैसेंजर व होटल में नाश्ता कर रहे एक ग्राहक समेत चार की मौत हो गई। लोगों ने बताया कि तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर किए गए चार गंभीर जख्मियों में एक और की मौत हो गई।

वहीं इस घटना में जख्मी लोगों का इलाज चल रहा है। जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस दौरान हादसे के बाद मौके से भाग रहे ड्राइवर को भीड़ ने खदेड़कर पकड़ लिया। मौके पर अफरातफरी का माहौल बना रहा। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से भीड़ से ड्राइवर को निकाला। घटना के बाद लोगो ने महुआ ताजपुर मार्ग को जाम कर दिया।

यह भी पढ़ें   छपरा में बेलगाम पिकअप वैन ने ट्रक में मारी टक्कर, एक की मौत, दो जख्मी

जानकारी के बहुआरा चौक के पास ताजपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक अनियंत्रित होकर चौक पर किनारे से एक लाइन से चार से पांच दुकानों को तोड़ते हुए होटल में जा घुसा। इसी दौरान सड़क से एक ई-रिक्शा चालकर सवारी लेकर जा रहा था जो इस हाइवा की चपेट में आग गया। जानकारी के अनुसार ई-रिक्शा पर सवार पांच पैसेंजर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

इन लोगों की मौके पर हुई मौत
ई रिक्शा चालक पोखरा निवासी मो मुबारक, रिक्शा पर सवार समस्तीपुर की रहने वाली जगमाया देवी की मौके पर ही मौत हो गई। वही चाय-नाश्ते की होटल में बैठा बहुआरा गांव निवासी मुकेश कुमार भी चपेट में आा गया । जिससे उसकी वहीं मौत हो गई। घटनास्थल पर एक साथ तीन लोगों की मौत एवं दस से पंद्रह लोगों के जख्मी होने के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें   खुशखबरी : बिहार के प्रखंडों में अब खुलेगा एससी-एसटी आवासीय मॉडल स्कूल
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.