Published on August 4, 2022 11:11 am by MaiBihar Media
झारखंड से आ रही कोयला लोड मालगाड़ी के 9 डब्बे बेपटरी होकर पलट गए। यह घटना एकंगरसराय रेलवे स्टेशन के हुई। वहीं इस घटना के बाद में डब्बे पर चढ़कर सेल्फी ले रहे दो किशोर करंट से झुलस गए। जहां एक की जान चली गई। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान मालगाड़ी का इंजन कुछ डिब्बों को खिचते हुए आगे निकल गया। वहीं इस घटना के बाद मालगाड़ी के चालक ने ब्रेक लगाया व गार्ड व चालक दोनों घटनास्थल से फरार हो गए। घटना का कारण पटरी का धंसना बताया जा रहा है।
हादसे के दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में दो की गई जान
वहीं मालगाड़ी के पलटने की सूचना पर हजारों लोगों की घटनास्थल पर भीड़ लग गई। इसी दौरान दो किशोर डब्बे पर चढ़कर सेल्फी लेने लगे। उसी दौरान दोनों ओवरहेड वायर के संपर्क में आकर झुलस गए, जिससे एक की मौके पर मौत हो गई। जबकि, दूसरे को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।
बाधित रहा ट्रेनों का परिचालन
स्टेशन मास्टर ने बताया कि घटना के कारण रेलखंड पर इसलामपुर-फतुहा पैसेंजर, पटना-इसलामपुर पैसेंजर व इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस का परिचालन बाधित हो गया। गुरुवार को परिचालन शुरू नहीं हुआ तो मगध एक्सप्रेस, इसलामपुर-पटना डीएमयू पैसेंजर भी बाधित हुई।
जांच में जुटी पटना की टीम
स्टेशन मास्टर मुकेश कुमार ने बताया कि पटना से विभागीय टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। टीम की जांच से घटना के कारणों का पता चलेगा। चालक-गार्ड किस परिस्थिति में फरार हुए, इसकी जांच की जाएगी।