Published on August 1, 2022 2:17 pm by MaiBihar Media

सैंडिस कंपाउंड में रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ भागलपुर के तत्वावधान में मैच का आयोजन किया गया। जहां तीन दिवसीय सीनियर मेंस एंड वीमेंस स्टेटस रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन भागलपुर की लड़कियों ने सिवान को 10-0 से पराजित किया, वहीं भागलपुर की टीम ने जहानाबाद को 25-0 से शिकस्त दी। नालंदा की टीम ने वैशाली को 40-0, शेखपुरा ने मधेपुरा को 25-0, जहानाबाद ने दरभंगा को 5-0, पटना ने समस्तीपुर को 37-0, व मुजफ्फरपुर ने शेखपुरा को 27-0 से शिकस्त दी। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने खिलाड़यों का जमकर उत्साह बढ़या।

नालंदा की टीम ने अरवल को 10-0 दी शिकस्त
भागलपुर लड़कों की टीम ने समस्तीपुर को 30-0, भोजपुर ने जहानाबाद को 39-0, नालंदा ने अरवल को 10-0, बांका ने शेखपुरा को 5-0, नवादा ने दरभंगा को 57-0, खगड़िया ने औरंगाबाद को 41-0, पटना ने गया 75-0, मुजफ्फरपुर ने मधेपुरा को 15-0, बिहार ने लखीसराय को 15-0 से पराजित किया।

यह भी पढ़ें   अजब प्रेम की गजब कहानी, पति ने पत्नी की शादी प्रेमी से करवाई, बाराती बने पंच

बालक वर्ग का प्री क्वार्टर फाइनल मैच
इस दौरान बालक वर्ग का प्री क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया जिसमें पहले प्री क्वार्टर मैच में मुंगेर ने पूर्णिया को 12-0, पटना ने अरवल को 35-0, मुजफ्फरपुर ने मधेपुरा को 20-0, भोजपुर ने लखीसराय को 17-0, जमुई ने बांका को 10-7 से पराजित किया। सोमवार को चैंपियनशिप का समापन होगा जिसमें विनर टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। कहा कि रग्बी का आयोजन भागलपुर में पहली बार किया जा रहा है

बिहार राज्य एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रेलवे की अंजू ने जीते दो गोल्ड
88वीं बिहार राज्य सीनियर और जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप मे पूर्व मध्य रेलवे में सीआईटी अंजू कुमारी ने दो स्वर्ण पदक जीत लिया है। अंजू के कोच रितेश कुमार के अनुसार अंजू ने महिला वर्ग के 100 मीटर स्पर्धा और 400 मीटर में स्वर्ण पदक जीती। आपको बता दें कि यह चैंपियनशिप पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया गया।

यह भी पढ़ें   बांका में मुखिया के पति पर फेंका बम, फिर कनपट्‌टी में सटकार मार दी गाेली
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.