Published on July 27, 2022 1:17 pm by MaiBihar Media
गोपालगंज जिले में कभी मोटी करैंसी तो कभी सोना अक्सर वाहन जांच के दौरान पुलिस की तत्परता से पकड़ी जाती है। इसी कड़ी में एक यात्री बस से 1 क्विंटल 27 किलो चांदी को बरामद किया गया । पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए तीनों तस्करो ने पुलिस को बताया कि चांदी की खेप आगरा से लाई जा रही थी जो छपरा में एक व्यवसायी को डीलवरी करनी थी। पुलिस ने इस बरामदगी की सूचनाा सेल टैक्स के अधिकारी को दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने तीनों से पुछताछ की व सभी से कागजात पेश करने के लिए 24 घंटे का समय दिया है।
जानिए पूरा घटनाक्रम
कुचायकोट की पुलिस बलथरी चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही थी। इस क्रम में दिल्ली से आ रही एक लग्जरी बस को रोककर पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो बस से पांच बैग में रखे 127 किलोग्राम चांदी के जेवर बरामद किए गए। जिसके बाद पुलिस ने राजस्थान निवासी मनोज कुमार, यूपी के आगरा निवासी मयंक खंडवाल तथा रामू कुमार को हिरासत में ले लिया।