Published on July 26, 2022 11:55 am by MaiBihar Media
सीतामढ़ी जिले में निगरानी की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक बीईओ को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है यह घूसखोर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एक शिक्षक से प्रतिनियोजन के नाम पर 50 हजार घूस ले रहा था। जिसे निगरानी की टीम ने परिहार प्रखंड स्थित बीआरसी कार्यालय से दबोच लिया। जानकारी के अनुसार घूसखोर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का नाम किशोरी प्रसाद राय है। जिसे निगरानी की 11 सदस्यीय टीम ने पकड़ा है, बताया जा रहा है कि जब शिक्षक अरुण कुमार अपना प्रतिनियोजन रोकवाने के लिए बीईओ से मिले। जिसके बाद बीईओ ने 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की।
यह है पूरा मामला
परिहार प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय चांदी रजवाड़ा में प्रतिनियुक्त शिक्षक अरुण कुमार को प्रतिनियोजन रद्द कर दिया गया था। इन्हें अपने मूल विद्यालय प्राथमिक विद्यालय डाम्ही में योगदान करने का निर्देश दिया गया था। जबकि अरुण कुमार प्राथमिक विद्यालय चांदी रजवाड़ा में प्रतिनियोजन पर होते हुए भी प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में कार्य कर रहे थे।
शिक्षक अरुण कुमार ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय चांदी रजवाड़ा में शौचालय निर्माण का कार्य कर रहे थे। प्रथम किस्त की राशि के अनुसार काम पूरा हो गया था जबकि दूसरी किस्त के राशि के अनुसार काम करना था। इसको लेकर बीईओ से प्रतिनियोजन पर बनाए रखने की गुहार लगाई। इसके एवज में उन्होंने 50 हजार रुपये की मांग की थी। वहीं निगरानी विभाग के डीएसपी सुरेंद्र कुमार मउआर ने बताया कि बीआरसी कार्यालय परिसर से बीईओ किशोर प्रसाद राय को 50 हजार रुपये रिश्वत के साथ पकड़ा गया है।