Published on July 26, 2022 12:54 pm by MaiBihar Media

देश में लगातर बढ़ रही महंगाई के खिलाफ लोकसभा के सदन में प्रदर्शन करने व सदन की कार्रवाही में बाधा डालने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कांग्रेस के 4 सदस्यों को इस पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया। जो कांग्रेस के सांसद निलंबित किए गए है उनमें ज्योतिमणि, मणिक्कम टैगोर, टीएन प्रथापन और राम्या हरिदास है। ये सभी सांसद महंगाई के खिलाफ पोस्टर दिखाते हुए सदन में नारेबाजी कर रहे थे। आनकों बता दें कि मानसून सत्र की शुरुआत से विपक्षी दल महंगाई, खाद्य पदार्थों पर जीएसटी जैसे मुद्दों को लेकर सदन में विरोध जता रहे है।

मुद्दे उठाने से डराने की कोशिश कर रही सरकार
इस निर्णय पर लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, मौजूदा सरकार विपक्ष के सांसदों को निलंबित कर जनहित के मुद्दे उठाने से डराने की कोशिश कर रही है। सांसदों की क्या गलती थी? वे गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों, आटा, दूध, पनीर और छाछ जैसी वस्तुओं पर जीएसटी लगाने के खिलाफ तख्तियां लिए थे। हमने इन पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया, पर चर्चा नहीं हुई।

यह भी पढ़ें   दरभंगा पहुंचे तारिक अनवर ने दिया बड़ा बयान, कहा- उपचुनाव में कांग्रेस बेहतर विकल्प...

राज्य सभा की कार्वाही को भी करना पड़ा था स्थगित
इससे पहले लगातार हंगामे के बीच दोपहर ढाई बजे कार्यवाही स्थगित करते हुए स्‍पीकर ने तख्तियां दिखाने वालों को सदन से बाहर करने के संकेत दिए थे। स्पीकर के कक्ष में हुई सभी दलों की बैठक में विपक्ष ने तख्तियां न दिखाने और हंगामा न करने का आश्वस्त किया। दूसरी ओर, राज्यसभा में भी इन्हीं मुद्दों पर हंगामे के चलते सदन की कार्रवाही को स्थगित करना पड़ा।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.