Published on July 24, 2022 1:17 pm by MaiBihar Media

सीतामढ़ी जिले के डुमरा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय रामपट्‌टी में ग्रामीणों ने जमकर बवाल मचाया। मामला था कि वर्ग संचालन के दौरान छात्रा को वीडियो दिखाने की शिकायत पर स्कूल पहुंचे ग्रामीणों ने एक शिक्षक को बंधक बनाकर पिटाई शुरू कर दी। सूचना पर पहुंचे कुछ अन्य ग्रामीणों ने शिक्षक को मुक्त कराया और बैठाए रखा। इस पूरे मामले की सूचना मिलने पर स्कूल में अधिकारी पहुंचे व शिक्षक को गांव से स्कूल बुलाया गया। मौके पर पहुचे अधिकारियों ने पूरे मामले को जाना व समझौता चल ही रहा था कि इसी बीच स्कूल में जमे दोनों गुट के ग्रामीण आपस में उलझ गए। हाथापाई होने लगी। स्थिति गंभीर होते देख अधिकारी व शिक्षक स्कूल बंद करते हुए वहां से निकल पड़े। मामले को लेकर गांव में तनाव है।

वहीं इस पूरे मामले पर एचएम मीना कुमारी ने कहा कि स्कूल का संचालन बेहतर हो रहा था। जब ग्रामीण स्कूल में पहुंचकर शिक्षक के साथ दुर्व्यवहार करने लगे, तो आश्चर्य हुआ। बाद में ग्रामीणों की शिकायत मिली। इस मामले की छानबीन की जा रही है। वीएसएस की बैठक में इसे रखा जाएगा। निर्णय के अलोक में वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें   जनशक्ति यात्रा : बिहटा के दलित बस्ती पहुंचे तेजप्रताप, गरीबों में बांटे कपड़े
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.