Published on July 23, 2022 12:46 pm by MaiBihar Media

पश्चिम बंगाल :

पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी कैबिनेट में कद्दावर मंत्री पार्थ चटर्जी को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। करीब 24 घंटे के पूछताछ के बाद ईजी ने ये कार्रवाई की है। पार्थ के अलावा उनकी करीबी अर्पिता को भी हिरासत में ले लिया है। पार्थ के घर के बाहर सीआरपीएफ को तैनात किया गया है। ईडी चटर्जी को कोलकता ऑफित ले गई है। इसके साथ ही शुक्रवार को ईडी की कई टीमों ने एक साथ पार्थ समेत उनके करीबियों के यहां छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक छापेमारी के दौरान ईडी की टीम को अर्पिता मुखर्जी के बारे में जानकारी मिली थी। रेड के दौरान अर्पिता के घर से ईडी को 20 करोड़ कैश मिले थे।

यह भी पढ़ें   महंत की हत्या-आत्महत्या के बीच तीन वसीयत आई सामने, आनंद का भी नाम शामिल

पार्थ के करीबी अर्पिता भी गिरफ्तार, जानिए कौन है पार्थ
अर्पिता के घर से कैश बरामद होने के बाद शुक्रवार रात 11 बजे ईडी की एक टीम पार्थ के घर पहुंची। रातभर पूछताछ के बाद शनिवार सुबह उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद पार्थ के घर के बाहर CRPF तैनात कर दी गई। मालूम हो कि अर्पिता के घर से बरामद रूपयों के बाद टीएमसी का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। बताता चले कि कोलकाता की बहला पश्चिम सीट से पांच बार के विधायक पार्थ चटर्जी ममता बनर्जी की सरकार में नंबर-2 की हैसियत रखते हैं। उनके पास वाणिज्य, उद्योग, संसदीय कार्य समेत कई मंत्रालयों का प्रभार है। चटर्जी 2011 से कैबिनेट मंत्री हैं। वे 2006 से 2011 तक बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं।

क्या है पूरा मामला
पश्चिम बंगाल में 2014 और 2016 में शिक्षकों की भर्ती हुई थी। नियुक्ति में धांधली का आरोप लगाते हुए दो कैंडिडेट्स ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। हाईकोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका जताते हुए इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। सीबीआई  ने चटर्जी से 25 अप्रैल और 18 मई को पूछताछ की थी, क्योंकि वे 2014 से लेकर 2021 तक राज्य के शिक्षा मंत्री थे। पूछताछ के बाद सीबीआई ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत दर्ज कराई। जांच एजेंसी की शिकायत के बाद मामला ईडी के हाथ में चला गया। फिलहाल आपको बता दें कि पार्टी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि उनके वकील इस मामले को देखेंगे। इसके बाद ही आगे की जानकारी दी जा सकेगी। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इस प्रकरण के आने के बाद टीएमसी वॉच एंड वेट की रणनीति अपना ली है। 

यह भी पढ़ें   चिराग पासवान ने बंगला पर दावेदारी की पेशकश की, आयोग को लिखा पत्र
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.