Published on July 23, 2022 12:44 pm by MaiBihar Media

पॉपुलर टीवी शो भाबीजी घर पर हैं के एक्टर दीपेश भान का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि एक्टर ने शनिवार सुबह क्रिकेट खेलते हुए गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार दीपेश भान शुक्रवार देर रात अपने शो की शूटिंग कर घर लौटे थे। दीपेश ने भाबीजी घर पर हैं में मलखान सिंह का रोल प्ले किया था।

इस एक्टर के निधन की खबर की पुष्टि शो के असिस्टेंट डायरेक्टर अभिनीत ने की है। साथ ही शो में टीका सिंह का किरदार निभाने वाले वैभव माथुर ने भी अपने साथी कालकार के निधन पर गहरा शोक जताया है। वहीं एक्टर के निधन की खबर को सुनकर साथ काम करने वाले सभी कलाकारों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें   बिहार में होगी जातीय गणना: हाईकोर्ट ने गणना के खिलाफ दायर याचिकाओं को किया खारिज

दीपेश भान दिल्ली के ही रहने वाले थे और एनएसडी के स्टूडेंट रह चुके थे। थियेटर के मंझे हुए कलाकार दीपेश भान को असली पहचान भाबीजी घर पर हैं शो से ही मिली थी। इससे पहले कॉमेडी का किंग कौन, कॉमेडी क्लब, भूतवाला, एफआईआर समेत बिंदास टीवी के चैंप और सुन यार चिल मार जैसे शो में वो नजर आ चुके थे। साल 2007 में आई फिल्म ‘फालतू उटपटांग चटपटी कहानी’ में भी दीपेश ने काम किया था। इतना ही नहीं वो आमिर खान के साथ टी-20 वर्ल्ड कप के ऐड में भी दिखाई दिए थे। शो में लड़कियों के साथ फ्लर्ट करने वाले दीपेश भान असल में शादीशुदा थे। उनकी शादी मई 2019 में दिल्ली में हुई थी। जनवरी 2021 में दीपेश एक बच्चे के पिता बने थे।


इस शो से पहले एक्टर ने ‘कॉमेडी का किंग कौन’, ‘कॉमेडी क्लब’, ‘भूतवाला,’ ‘एफआईआर’ समेत बिंदास टीवी के ‘चैंप’ और ‘सुन यार चिल मार’ जैसे शो में काम किया था। साल 2007 में आई फिल्म ‘फालतू उटपटांग चटपटी कहानी’ में भी दीपेश ने काम किया था। साथ ही वो आमिर खान के साथ टी-20 वर्ल्ड कप के एड में भी नजर आए थे।

यह भी पढ़ें   ओबीसी आरक्षण संशाेधन विधेयक लाेकसभा में पारित, अब राज्यसभा में पास हाेना लगभग तय
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.