Published on July 22, 2022 1:53 pm by MaiBihar Media

सीबीएसई आज यानी शुक्रवार को 10वीं कक्षा का रिजल्ट दोपहर 2 बजे जारी करने वाला है। इससे पहले सुबह 10 बजे बोर्ड ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। बोर्ड ने इस बार दसवीं का एक्जाम दो टर्म में आयोजित किया था। जिसमें करीब 21 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था।

जानकारी के लिए बताते चले कि इस बार सीबीएसई ने दसवी की परीक्षा 24 अप्रैल से 24 मई के बीच आयोजित किया था। कक्षा 10 के लिए सीबीएसई रिजल्ट 2022 डिजिलॉकर पर भी जारी किया जाएगा। बोर्ड पहले ही संबंधित स्कूलों के साथ छात्रों के डिजीलॉकर अकाउंट के लिए पिन शेयर कर चुका है। छात्र अपने डिजिलॉकर अकाउंट की जांच और लॉग इन करने के लिए स्कूल से मदद ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें   Tokyo Olympics शूटिंग : रूसी खिलाड़ी ने मारी बाजी, भारतीय खिलाड़ी मनु औऱ राही की सफर समाप्त

इसके अलावा छात्र-छात्राएं इन विभिन्न वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। cbseresults.nic.in  2. cbse.digitallocker.gov.in 3. cbse.gov.in
आपको बता दें कि छात्रों के बीच अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए बोर्ड के पहले के निर्णय के अनुसार, कोई मेरिट लिस्ट घोषित नहीं की जाएगी। इसके साथ ही बोर्ड अपने छात्रों को पहली, दूसरी या तीसरी कैटेगरी प्रदान नहीं कर कर रहा है।

कैसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले  बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, cbresults.nic.in पर क्लिक करें। फिर 10वीं क्लास के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। न्यू आइकन ओपेन होगा, जिसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर दर्ज करें। दर्ज करने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसके अलावा  अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।

यह भी पढ़ें   अग्निपथ के विरोध में बिहार के 25 जिलों में आक्रोश, युवाओं ने लगाई ट्रेन में आग एक यात्री की मौत
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.