Published on July 6, 2022 2:07 pm by MaiBihar Media

राजद सुप्रिमो लालू यादव का इलाज फिलहाज पारस हॉस्पिटल चल रहा है लेकिन उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा है। जिसे देखते हुए एयर एंबुलेंस से उन्हें AIIMS लेकर आज देर शाम को भेजा जाएगा। जहां उनका इलाज चलेगा। वहीं मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से फोन पर बात कर लालू प्रसाद जी की सेहत की जानकारी ली। पीएम ने लालू जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है। वहीं अस्पताल में जाकर मुख्यमंत्री ने लालू यादव के चल रहे इलाज के बारे में जानकारी ली व हालचाल जाना।

आपकों बता दें कि शनिवार देर रात सीढ़ी पर पैर फिसलने और संतुलन बिगड़ने से लालू यादव कंधे की हड्डी टूट गई थी और कमर में चोट आयी थी। हड्डी रोग विशेषज्ञों ने कंधे पर सिर्फ प्लास्टर (कंजरवेटिव ऑपरेशन) करके उन्हें दवा देते हुए एक माह की आराम की सलाह दी थी पर दर्द बहुत बढने से लालू को रविवार को अहले सुबह पारस हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा था।

यह भी पढ़ें   छपरा : शीतलहर का कहर जारी, 19 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

दरअसल लालू यादव किडनी, सुगर, हार्ट समेत कई रोगों से पहले से ग्रस्त है। विशेषज्ञ डाक्टरों के मुताबिक दवा के ओवरडोज के कारण उन्हें परेशानी हुई थी। लालू के सहयोगी भोला यादव ने कहा कि अब साहेब की हालत स्थिर है। हॉस्पिटल प्रशासन उनपर कड़ी निगाह रखे हुए हैं। दिल्ली ले जाने के संबंध में कहा कि पारस के डाक्टरों के राय के मुताबिक परिवार निर्णय करेगा।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.