Published on July 6, 2022 2:35 pm by MaiBihar Media

भारी बारिश और खराब मौसम को देखते हुए मंगलवार को अमरनाथ यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गई। साथ ही उन्हें कैंप में ठहराया गया। क्षेत्रिय इलाकों में विभिन्न जगहों पर भारी बारिश के बाद प्रशासन ने पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों से यात्रा को रोक दी। इस बाबत प्रशासन ने कहा है कि बारिश रुकने और मौसम में सुधार होते ही यात्रा फिर शुरू होगी। इस बीच, मौसम विभाग ने कश्मीर में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है और लोगों को सावधानी बरतने के लिए सचेत किया है।

जानकारी के मुताबिक गांदरबल के कंगन के पास अमरनाथ मार्ग पर भारी बारिश के कारण बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई। ये स्थान कुल्लन इलाके में है, जो बालटाल से 30 किमी दूर है। इससे कई मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। सड़क से मलबा हटाने के लिए प्रशासन युद्धस्तर पर काम कर रहा है। अमरनाथ यात्रा का पूरा ट्रैफिक बालटाल के इसी रास्ते से होते हुए पवित्र गुफा तक जाता है। हालांकि खराब मौसम के कारण किसी भी खतरे से निपटने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य बलों को भी विभिन्न क्षेत्रों में यात्रा ट्रैक पर लगाया गया है।

यह भी पढ़ें   एलएनएमयू के कुलपति को मिलेगा बेस्ट वीसी का अवार्ड, राजभवन में इन छात्रों के साथ होंगे पुरस्कृत

यात्रा रोके जाने के दौरान 10,000 से अधिक श्रद्धालु रास्ते में थे। 3000 से अधिक को नुन्वन आधार शिविर में रोका गया। जम्मू से पहलगाम के लिए रवाना 4000 तीर्थयात्रियों को रामबन में ठहराया गया। बालटाल जाने वाले 2000 तीर्थयात्रियों को वहीं आधार शिविर में ठहराया गया है। प्रतिबंध के कारण श्रद्धालुओं को शिविरों में ही रहने के निर्देश दिया गया था। जो श्रद्धालु यात्रा मार्ग में हैं, उन्हें करीबी कैंप में रुकवाया गया है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.