Published on July 5, 2022 11:09 am by MaiBihar Media

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आईसीयू में भर्ती हुए हैं। खबर है कि सोमवार देर रात दर्द बढ़ा तो रात 3.30 बजे पारस में एडमिट हुए। उन्हें तुरंत कई तरह की पुरानी बीमारियों को देखते हुए इमरजेंसी केयर यूनिट में भर्ती किया गया। इमरजेंसी केयर यूनिट में भर्ती लालू प्रसाद की तबियत को लेकर पूरे बिहार में पक्ष हो या विपक्ष जल्द ठीक होने की दुआ कर रहा है। वहीं, उनकी बेटी रोहणी आचार्या ने सोशल मीडिया पर लालू प्रसाद के साथ एक तस्वीर शेयर की हैं, जो काफी शेयर हो रहा है। बताते चले कि शनिवार देर रात सीढ़ी पर पैर फिसलने और संतुलन बिगड़ने से कंधे की हड्डी टूट गई थी और कमर में भी चोट आयी थी।

दिल्ली एम्स के डाक्टरों द्वारा पहले से तय दवाओं के साथ ही इमरजेंसी केयर की दवाएं दी गईं। विशेषज्ञ डाक्टरों ने बताया कि दवा के ओवरडोज के कारण उन्हें रात में परेशानी शुरु हुई। हालांकि 4-5 घंटे बाद सोमवार सुबह में पारस के डाक्टरों ने बताया कि अब लालू यादव की हालत स्थित है। उन्हें अभी इमरजेंसी केयर में ही रखा जाएगा। जानकारी के मुताबिक हड्डी रोग विशेषज्ञों ने कंधे पर सिर्फ प्लास्टर (कंजरवेटिव ऑपरेशन) करके उन्हें दवा देते हुए एक माह की आराम की सलाह दी थी पर रविवार देर रात दर्द बहुत बढ़ गया। लालू यादव किडनी, सुगर, हार्ट समेत कई रोगों की पहले से ही दवा खा रहे हैं। ऐसे में उनकी हालत को देखते हुए परिवार वाले आनन-फानन में उन्हें सोमवार अहले सुबह पारस हॉस्पिटल ले गये।

यह भी पढ़ें   जहरीली शराब मौत मामले में नौतन थानेदार, दफादार समेत कई निलंबित, जाँच जारी

दिन भर दोनों बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप यादव, पूत्रवधु राजश्री यादव, बेटी मीसा भारती, पत्नी राबड़ी देवी सहित परिवार के कई अन्य सदस्य मौजूद रहे। हॉस्पिटल में वरीय नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, भाई वीरेंद्र, भाई अरुण, उमेश यादव, उपेंद्र चंद्रवंशी समेत कई विधायक, नेता-कार्यकर्ता और लालू के समर्थकों का दिन भर झुमेला लगा रहा वो पल-पल की रिपोर्ट एक-दूसरे से लेते रहे।

वहीं, आज उनकी बेटी रोहिणी आचार्या ने ट्विटर पर अस्पताल के अंदर की तस्वीरें शेयर की हैं। रोहिणी ने लालू यादव से फोन पर वीडियो कॉल से बात की। इस कॉल में वो उन्हें देखकर रोने लगीं। इसी कॉल का स्क्रिन शॉर्ट उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि मेरे पापा मेरे हीरो हैं। हर बाधाओं से जिसने पाई है मुक्ति, करोड़ों लोगों की दुआएं है जिनकी शक्ति।

यह भी पढ़ें   रहें सावधान : फर्जी एक्साइज अधिकारी बन घर में घुसे चोर, ले भागे नकद व जेवरात
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.