Published on July 4, 2022 12:56 pm by MaiBihar Media
नरकटियागंज से रक्सौल के बीच चलने वाली सवारी गाड़ी 05541 रविवार को बर्निंग ट्रेन बन गई। इस हादसे में गाड़ी की डीपीसी पूरी तरह से जल गया। जानकारी के अनुसार ट्रेन के रक्सौल स्टेशन से खुलने के महज कुछ ही मिनटों के बाद ही ट्रेन की डीपीसी बोगी में आग लग गई। कर्मियों ने तुरंत गाड़ी रुकवाई और पैसेंजर को ट्रेन से बाहर निकलवाया। वहीं इस घटना के दौरान अफरातफी का माहौ रहा।
जानकारी के अनुसार आग लगने से रेलवे को 50 लाख से अधिक की क्षति हुई पहुंची है। वहीं इस घटना के दौरान 500 से अधिक यात्री जो उस समय ट्रेन में यात्रा कर रहे थे उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई है। वहीं इस घटना के बाद विभाग जांच कर रहा है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
घटना के बाद नरकटियागंज से एक रिलीफ इंजन भेजकर सभी 8 बोगियों को नरकटियागंज मंगाया गया। उधर, रक्सौल से एक रिलीफ इंजन भेज कर जली हुई डीपीसी बोगी को रक्सौल वापस भेजा गया। फिलहाल डेमू सवारी गाड़ी को घटना के कारण रविवार को तत्काल रद्द कर दिया गया। रद्द होने के कारण नरकटियागंज से 05542 खुलने वाली डेमू सवारी गाड़ी के लगभग ढाई सौ से अधिक यात्री स्टेशन से वापस लौट गए। समस्तीपुर रेल मंडल के परिचालन प्रबंधक रुपेश कुमार ने बताया कि आग लगने की घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है।