Published on June 27, 2022 12:54 pm by MaiBihar Media
सीवान में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब के दिए गए एक बयान ने सियासी गलियारों में पारा गरम हो गया है। आपको बता दे कि रविवार को हिना शहाब से मिलने के लिए ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां के जिलाध्यक्ष नजरे आलम अपने कई समर्थकों के साथ उनके आवास पर पहुंचे थे। राजद नेत्री हिना शहाब से उन्होंने मुलाकात की। इस दौरान हिना शहाब पत्रकारों से रूबरू हुईं। एक सवाल के जवाब में हिना शहाब ने कहा कि हम अभी किसी पार्टी में नहीं है। फिलहाल पूरे बिहार का दौरा करने जा रही हूं। इसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।
आपको बता दें कि राजद समर्थकों में उस समय मायुसी छा गई थी जब डॉ मुहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को राज्य सभा का टिकट पार्टी के द्वारा नहीं दिया गया था। उस समय हिना शहाब के समर्थकों ने कड़ा विरोध भी जताया था। विरोध प्रदर्शन भी किया गया था। राज्य सभा की उम्मीदवारी के लिए हिना शराब के समर्थकों ने राजधानी पटना में भी बैनर पोस्टर लगाया था। कयास भी लगया जा रहा था कि पार्टी कहीं हिना शहाब को टिकट दे दे पर ऐसा नहीं हुआ। जिससे जिले के राजद नेताओं व समर्थकों में मायुसी छा गई।
रविवार को हिना शहाब द्वारा दिए गए इस बयान के बाद से उनकी राजद छोड़ने की अटकलों को मजबूती मिल गई। इसके बाद से सीवान से लेकर पटना तक सियासी गलियारों में हड़कंप मच हुआ है।
वहीं राजद समर्थक व पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी संजय यादव ने कहा कि फिलहाल हिना शहाब किस पार्टी में जाएंगी ये अभी तय नहीं हो सका है। हिना शहाब के पार्टी में रहने व न रहने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार का दौरा किया जाएगा। उसके बाद ही कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा। संजय यादव ने कहा कि दौरा के बाद जो भी निर्णय होगा उनके साथ हम सभी लोग मजबूती के साथ खड़े रहेंगे।