Published on June 22, 2022 2:19 pm by MaiBihar Media
एनसीपी प्रमुख शरद पवार की अध्यक्षता में हुई विपक्ष की बैठक में विपक्षी की ओर से राष्ट्रपति के उम्मीदवार के नाम पर सहमति बन गई। मंगलवार को दिल्ली में हुई बैठक में अटल सरकार में मंत्री रहे यशवंत सिन्हा के नाम पर सहमति बनी। इस बैठक में वे खुद भी मौजूद थे। इससे पहले पूर्व आईएएस अफसर और कभी भाजपा के दिग्गज नेता रहे सिन्हा ने सुबह ही तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। उन्होंने कहा था कि बड़े राष्ट्रीय उद्देश्य के लिए पार्टी से हटकर विपक्षी एकता के लिए काम करने का समय है।
सिन्हा के नाम का प्रस्ताव प. बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने दिया, जिसका 19 विपक्षी दलों ने समर्थन किया। इससे पहले विपक्ष ने शरद पावर, फारूक अब्दुल्ला और गोपालकृष्ण गांधी का नाम आगे किया था, लेकिन उन्होंने उम्मीदवारी से इनकार कर दिया था।
भाजपा की अगुवाई में एनडीए ने भी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार पर मंथन तेज कर दिया है। मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की। इसके बाद ऐसी अटकलें शुरू हो गईं कि एनडीए की ओर से नायडू राष्ट्रपति के उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं। भाजपा ने राजनाथ और नड्डा को अन्य दलों से सहमति बनाने के लिए अधिकृत किया है।