Published on June 21, 2022 12:12 pm by MaiBihar Media
नेपाल के पहाड़ों व तराई क्षेत्र में बारिश तेज होने से दक्षिण दिशा का रूख कर चुकी गंडक की धारा तेजी से उफान मार रही है। गंडक नदी में लगातर बढ़ रहे जलस्तर से अब तटवर्ती इलाके के लोगों को भय सताने लगा है। आपको बता दें कि नदी का जलस्तर अचानक एक फीट बढ़ा है। इससे दियारा इलाके के लोगों की फिर से बेचैनी बढ़ गई है। पानी का डिस्चार्ज से बाढ़ आने की आशंका अचानक बढ़ गई है।
नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ आने की आशंका रहती है। वहीं जलस्तर गिरने व उतार-चढ़ाव होने पर कटाव तेज हो जाता है। ऐसे में समझा जाता है कि दियारे में नदी फिर से कटाव कर सकती है।
गंडक का जलस्तर जिस अनुपात में बढ़ रहा है, अगर जिले में बारिश तेज हुई तो दियारे कई क्षेत्रों में पानी के फैलाव हो सकता है। बता दें कि 15 जून से नदी का डिस्चार्ज लेवल बढ़ने लगता है, लेकिन महीने के आखिरी दिनों तक वाटर लेवल 70 हजार क्यूसेक से नीचे रहता था। लेकिन इस बार डिस्चार्ज लेवल1.20 लाख क्यूसेक के पास है।