Published on June 16, 2022 1:22 pm by MaiBihar Media
कटिहार रेलखंड पर आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बदमाशों ने अब एक महिला पुलिसकर्मी को चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया। जानकारी के अनुसार महिला कांस्टेबल ने मोबाइल छिनने का विरोध किया तो बदमाशों ने घटना को अंजाम दे दिया। जख्मी महिला के चीखने व चिल्लाने पर आसपास के लोग की मौके पर भीड़ लग गई। गंभीर हालत में महिला सिपाही को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
आरोपी किया गया गिरफ्तार
घटना की सूचना पर एसआरपी डॉ. संजय कुमार और एसपी जितेंद्र कुमार की तत्परता से सहायक थाना पुलिस के सहयोग से रेल पुलिस ने आरोपी को घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।
वह नवादा जिला पुलिस बल में कार्यरत है महिला
घटना के बारे में जख्मी कुमारी आरती ने पुलिस को बताया है कि वह नवादा जिला पुलिस बल में कार्यरत है। वह छुट्टी पर अपने घर कटिहार दुर्गापुर गोढ़ी टोला समस्तीपुर-कटिहार पैसेंजर ट्रेन से आ रही थी। ट्रेन जब कटिहार स्टेशन के आउटर सिंगनल (गौशाला)के करीब पहुंची ही थी कि तभी बदमाश ट्रेन पर चढ़ गए। मैं गेट के किनारे वाली सीट पर बैठी थी। उसमें से एक ने मेरा मोबाइल छीनना चाहा तो मैंने उसका हाथ पकड़ लिया। जब तक मैं कुछ समझ पाती कि वह मुझे खींचकर नीचे पटरी पर गिरा दिया और मोबाइल लेकर फरार हो गया। चलती ट्रेन से नीचे गिरने की वजह से गंभीर रूप से जख्मी हो गयी।
रानीघाट गौशाला का रहने वाला है आरोपी
रेल थानाध्यक्ष मुंद्रिका प्रसाद ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को खंगलाने पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की। इसके बाद घटना में शामिल बदमाश रानीघाट गौशाला निवासी अशोक कुमार महलदार को सहायक थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया है।