Published on June 15, 2022 10:31 am by MaiBihar Media
IPL के पांच साल के मीडिया अधिकारों की ई-नीलामी की प्रक्रिया मंगलवार को पूरी की गई। आपकों बता दें कि वर्ष 2023-2027 के मीडिया राइट्स 48,390 करोड़ रुपए में बिके हैं। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसकी पुष्टि की है। वहीं इसकी निलामी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जय शाह काफी गदगद दिखे। जानकारी के अनुसार मीडिया राइट्स स्टार स्पोर्ट्स इंडिया, वायकॉम18 और टाइम्स इंटरनेट ने खरीदे हैं। टाइम्स को मध्य पूर्व, उत्तरी अफ्रीका और अमेरिका के अलावा बाकी देशों के वर्ल्ड राइट्स मिले। आईपीएल के 2023 से 2027 के भारतीय उपमहाद्वीप के टीवी राइट्स स्टार को मिले हैं। वायकॉम18 को ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और यूके के डिजिटल राइट्स मिले हैं।
वायकॉम एक मैच की डिजिटल स्ट्रीमिंग के लिए 50 करोड़ रुपए देगी
डिज्नी स्टार ने 23,575 करोड़ की बोली लगाई। ऐसे में एक आईपीएल मैच के लिए स्टार 57.5 करोड़ रु. देगा। भारतीय उपमहाद्वीप के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स 20,500 करोड़ रु. में वायकॉम को मिले। वायकॉम एक मैच की डिजिटल स्ट्रीमिंग के लिए 50 करोड़ रु. देगी। एक सीजन के कुल 18 मैचों (जिसमें आईपीएल ओपनर, 13 डबल हेडर और 4 प्लेऑफ के मैच शामिल हैं) के मीडिया राइट्स वायकॉम ने 3,258 करोड़ रु. में लिए हैं। इससे बीसीसीआई को एक मैच के लिए 33.24 करोड़ रु. मिलेंगे। वर्ल्ड मीडिया राइट्स के लिए वायकॉम और टाइम्स ने 1,057 करोड़ की बोली लगाई। एक मैच के लिए इन कंपनियों को 2.6 करोड़ रु. बीसीसीआई को देने होंगे।