Published on June 13, 2022 11:44 am by MaiBihar Media
नवादा जिले के मेसकौर प्रखंड के सवाजपुर सराय पंचायत के मुड़गढ़वा गांव में खेलते-खेलते बच्चों को प्यास लगी तो एसिड को कोल्डड्रिंक समझकर चार बच्चे पी गए। इसके बाद सबकी तबीयत बिगड़ गई। थोड़ी देर बाद 2 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई। शेष तीन बच्चों का इलाज चल रहा है। सभी बच्चे एक ही परिवार के हैं। सभी बच्चे दो से पांच बर्ष के है।
जानिए पूरा घटनाक्रम
लोगों ने बताया कि सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के मुड़गड़वा गांव में एक परिवार अपने 2 बच्चों का मुंडन करवाकर पटना से वापस घर लौटा था। चारों बच्चे घर के बाहर खड़े ऑटो में खेल रहे थे। तभी बच्चों की नजर ऑटो में रखी बैटरी में भरने वाले पानी की बोतल पर पड़ी। सभी ने कोल्ड ड्रिंक समझकर पानी पी लिया। जिसके बाद रिशु कुमार की तबीयत खराब होने लगी और देखते ही देखते दिलखुश की भी तबीयत खराब होने लगी। परिवार वाले आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल ले गये जहां से डॉक्टरों ने सभी को पटना रेफर कर दिया।
पीएमसीएच पहुंचते ही दो साल के रिशु ने तोड़ा दम
परिजन बच्चों को लेकर एम्स पहुंचे। जहां से उन्हें पीएमसीएच भेज दिया गया। पीएमसीएच पहुंचते ही दो साल के रिशु की मौत हो गयी। वहीं, दिलखुश को भर्ती कर दिया गया है। उसकी स्थिति भी नाजुक बनी हुई है। उसे आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। रजनीश और प्रिंस का इलाज जारी है। मृतक रिशु का मुंडन शुक्रवार को ही कराया गया था और दिलखुश का मुंडन सोमवार को होने वाला था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।