Published on June 13, 2022 11:22 am by MaiBihar Media
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को रविवार को कोविड से जुड़ी परेशानी के चलते एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। आपको बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की टीम ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए 8 जून को कार्यालय में पेश होने के लिए कहा था। लेकिन कोरोना के संक्रमण से संक्रमित होने पर उन्होंने तीन हफ्ते का समय मांगा था।
23 जून को सोनिया गांधी व राहुल को आज पूछताछ के लिए बुलाया गया
ईडी ने पूछताछ के लिए अब सोनिया गांधी को 23 जून को बुलाया है। नेशनल हेराल्ड मामले में ही राहुल गांधी को भी समन जारी किया है। जांच एजेंसी ने राहुल गांधी को आज 13 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है। एजेंसी की ओर से समन जारी किए जाने के बाद कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वो सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
दिल्ली में ईडी कार्यालय तक मार्च करेगी : कांग्रेस
राहुल गांधी से पूछताछ के दिन 13 जून को कांग्रेस पार्टी दिल्ली सहित पूरे देश में ईडी कार्यालयों के सामने सत्याग्रह करेगी। इसके साथ दिल्ली में ईडी कार्यालय तक मार्च करेगी। जांच एजेंसी के 25 दफ्तरों के बाहर कांग्रेस नेता प्रदर्शन करेंगे। कांग्रेस का आरोप है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को साजिशन फंसाया जा रहा है। वहीं, भाजपा ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी दोनों ही जमानत पर बाहर हैं। कांग्रेस को नाटक करने की बजाय उनके नेताओं को ईडी के सामने खुद को सही साबित करना चाहिए।