Published on June 13, 2022 11:07 am by MaiBihar Media
मशरक थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया गांव में आई बारात में आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत को लेकर एक घंटे तक शामियाना रणक्षेत्र में तब्दील रहा। वहीं इस मारपीट में एक दर्जन बराती के घायल होने की सूचना है। जमकर कुर्सियां चलीं, भगदड़ मच गई। बारात में आए बोलेरो के शीशे फुटे, तीन दर्जन कुर्सियां टूटी, आधे दर्जन गाड़ियों के क्षतिग्रस्त कर दिया गया। वहीं इस मारपीट के बाद रविवार को बाराती पक्ष से लड़के के पिता ने मशरक थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। जिसमें उन्होंने एक दर्जन युवकों को चिन्हित कर नामजद किया है।
गोपालगंज के बैकुंठपुर से आई थी बारात
जानकारी के अनुसार मशरक थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया गांव निवासी मनराज राय की बेटी की शादी गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बखरी गांव निवासी सुरेश राय पिता रामजन्म राय के बेटे से होनी थी।
गांव के कुछ युवकों से विवाद हो गया
बारात में द्वार पूजा के बाद वापस सरकारी विद्यालय मख्तब आकर आर्केस्ट्रा का प्रोगाम चल रहा था कि फरमाइशी गीत को लेकर गांव के कुछ युवकों से विवाद में गाली-गलौज हो गई। इसी दौरान लाठी डंडे और हथियार से लैस होकर बाराती पक्ष पर हमला कर दिया है जिसमें एक दर्जन लोग घायल हो गए जिसमें से तीन गंभीर रूप से घायल बाराती को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया। वहीं मामूली रूप से घायल सभी गाड़ियों से गाव बखरी चले गये।