Published on June 7, 2022 11:23 am by MaiBihar Media

बिहार के मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के रेल यात्रियों को यात्रा करने से पूर्व इस खबर को एक बार पढ़ लेना चाहिए। ताकि बिना किसी परेशानी के यात्री अपने गंत्व्य स्थान पर पहुंच सकें। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि इस रूट से गुजरने वाली 12 ट्रेनों कोरद्द कर दिया गया है। मंगलवार को आसनसोल से खुलने वाली 13509 आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस का आंशिक समापन मऊ में किया जाएगा। जबकि, लालगढ़ से खुलने वाली 15909 लालगढ़-डिब्रुगढ़ अवध असम एक्सप्रेस 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

ये है ट्रेनों को रद्द करने की वजह

यह भी पढ़ें   बिहार में सबकुछ खुला : छूट देने के साथ- साथ अब भी इन कार्यों में रहेगी सख्ती

ट्रेनों को रद्द करने के पीछे पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा रेलवे स्टेशन पर एनआई कार्य का चलना है। जिसको लेकर 8 जून तक अलग-अलग दिन करीब 48 ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया गया था। हालांकि कुछ पर कार्य पूर्ण होने से ट्रेने ससमय संचालित हैं तो कुछ अन्य पर बाधित है तो वहीं अन्य ट्रेनों को रद्द किए जाने की संभावनाएं है। ऐसे में घर से निकलने से पहले यात्री अपने ट्रेन की स्थिति को चेक अवश्य करके निकलें। इसको लेकर रेलवे समय-समय पर सूचना जारी कर लोगों को परेशानी से बचाने का भरपूर प्रयास कर रहा है।

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

यह भी पढ़ें   बिहार में पहली बार ग्लॉक पिस्टल बरामद, पांच लाख में बेचने की हुई थी डील

गाड़ी संख्या 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस, 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस, 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल, 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल, अमृतसर से खुलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर शहिद एक्सप्रेस, 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस, 15707 कटिहार-अमृतसर, 15708 अमृतसर-कटिहार, 15273 रक्सौल आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस, आनंदविहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस, 15212 अमृतसर से खुलने वाली अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस, 15280 आनंदविहार-सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस, बापूधाम मोतिहारी से खुलने वाली 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंदविहार चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस।

वहीं, हावड़ा से खुलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस, जम्मूतवी से खुलने वाली 15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल रद्द रहेंगी।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.