Published on June 2, 2022 11:23 am by MaiBihar Media
सारण जिले के पानापुर प्रखंड के बसहियां में जल संसाधन विभाग कटाव निरोधक कार्य करा रहा है । कार्य में लापरवही व मनमाने तरीके होता देख असंतुष्ट ग्रामीणों ने मंगलवार की देर रात मजदूरों को काम करने से रोक दिया। नाराज ग्रामीणों का कहना है कि पिछले साल सबसे अधिक कटाव हुआ था, कटाव के कारण सारण तटबंध और गंडक नदी के बीच मामूली दूरी रह गई। इस बार अगर पानी आता है तो इस तो समस्या और विकराल हो जाएगी। जहा कटाव हुआ था वहां जल संसाधन विभाग ने ऐसे ही छोड़ दिया है ।
लोगों ने कहा बोरी बिछा देने से कैसे होगा काम
नाराज ग्रामीणों ने कहा कि बाढ़ की परेशानी को देखते हुए हमलोग बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के पास गए थे। सांसद ने जल संसाधन विभाग से बात करके बसहियां में कटाव निरोधक कार्य की स्वीकृति दिलाई। तब काम शुरू हुआ। अब जल संसाधन विभाग मनमनी करते हुए दूरी-दूरी पर कुछ बोरे बिछा दे रहा है। उससे कटाव कैसे रुकेगा?। परेशानी जस की तस बनी रहेगी।
जैसा काम सोनबारसा में हुआ है वैसा कराए विभाग
ग्रामीणों का कहना है कि नदी का दबाव अभी से ही बसहियां में दिखाई दे रहा है। जैसा कार्य सोनबरसा में हुआ है, वैसा ही बसहियां में भी किया जाए। वहीं इस मामले को लेकर कार्यपालक अभियंता ने कहा कि ग्रामीणों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। बसहियां में 30-30 मीटर के अंतराल पर 5 बेडवार बनाने की स्वीकृति विभाग से मिली है। उसी हिसाब से काम हो रहा है।