Published on June 2, 2022 1:16 pm by MaiBihar Media

ईडी ने नेशनल हेराल्ड को लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी को तलब किया है। राहुल गांधी को आज बुलाया गया है। आपकों बता दें कि फिलहाल राहुल गांधी विदेश में है जिसको लेकर उनकी ओर से पेशी की दूसरी तारीख देने का अनुरोध किया गया है। वहीं, सोनिया गांधी आठ जून को पुछताछ के लिए बुलाया गया है। अधिकारियों के अनुसार मनी लॉन्ड्रिंग कानून की आपराधिक धाराओं के तहत दर्ज मामले में दोनों नेताओं के बयान होने हैं।

डरा रही है विरोधियों को भाजपा
इस समन के जारी होने के बाद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, सोनिया गांधी ईडी दफ्तर जाएंगी और सभी सवालों के जवाब देंगी। भाजपा राजनीतिक विरोधियों को डराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों को कठपुतली की तरह इस्तेमाल कर रही है।

यह भी पढ़ें   सावधान ! चार्जिंग ब्लूटूथ फटने से युवक की गई जान, जानकारों की माने यह बात

अपराधी गलती नहीं मानता: भाजपा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, कोई अपराधी यह नहीं मानता है कि उसने अपराध किया है। कांग्रेस अब पार्टी की जगह भाई-बहन का दल बन गई है। राहुल गांधी कभी भारत की धरती पर बोलते नहीं। वे न इंडियन रह गए हैं, न नेशनल और न कांग्रेस बची है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, उनका चेहरा खराब है और आईना साफ कर रहे हैं।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.