Published on May 31, 2022 11:00 am by MaiBihar Media
डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि पूसा के परिसर में बीते दिनों हुई एक छात्र की मौत के बाद विवि में बंद किये गए शैक्षणिक गतिविधि को एक बार पुनः बहाल किए जाने पर सहमति बनी है। इस घटना के बाद जिन बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई है इसको समय से पूरा करवाने के लिए कुलपति के नेतृत्व निर्णय लिया गया।
संबंधित छात्रों को मिली राहत
बैठक में पूसा और ढोली के पीजी फाईनल ईयर फोर्थ सेमेस्टर के छात्रों और पीएचडी के चौथे सेमेस्टर एवं आगे के छात्रों के लिए पठन पाठन का कार्य आगामी 14 जून से आरंभ कर दिया जाएगा। इस सूचना के के बाद संबंधित छात्र-छात्राओं को काफी राहत मिली है।
अंडर ग्रेजुएट की पढ़ाई को लेकर नहीं हुआ कोई निर्णय
हालांकि पूसा कैंपस से जुड़े अंडर ग्रेजुएट के छात्रों के पठन पाठन को शुरू करने के लिए कोई निर्णय नहीं लिया गया हैं। वहीं विवि ने यह निर्णय लिया है कि आगामी 14 जून से जो छात्र नियमित क्लास नहीं पहुचेंगे उनको अभिभावकों से सहमति प्राप्त एक शपथ पत्र विवि प्रशासन को देना अनिवार्य होगा। इस शपथ पत्र में यह लिखा होगा कि वह छात्र विवि के खिलाफ किसी भी क्रियाकलाप में शामिल नहीं होगा। अगर वह छात्र किसी भी तरह के विवि के खिलाफ क्रियाकलाप में शामिल होते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ विवि प्रशासन कार्रवाई करेगा। इतना ही नहीं शपथ पत्र पर छात्र को यह भी शपथ देना होगा कि वे विवि पहुंचकर अपने हॉस्टल रूम में किसी और हॉस्टल या विवि के कॉलेज से जुड़े छात्रों को प्रवेश नहीं करने देंगे।