Published on May 28, 2022 1:00 pm by MaiBihar Media
शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यसभा के लिए जदयू की उम्मीदवारी के बारे में सब मालूम हो जाएगा। यही सवाल जब पत्रकारों ने काकोलत घूमने गए सीएम से पूछा तो उन्होने कुछ भी नहीं बोला। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा जिले के गोविंदपुर पहाड़ी स्थित ककोलत जलप्रपात का जायजा लिया। वे सीढ़ियों के जरिए झरना स्थल तक गए। कुंड का निरीक्षण किए। झरना के नीचे पार्किंग स्थल आदि का भी मुआयना किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ककोलत में क्या क्या हुआ है। यही सब देखने आए हैं। रास्ते में कुछ नही रहेगा।
सैलानियों के लिए खाने का इंतजाम, बाथरूम जैसी सुविधाएं होगी
किनारे में सबकुछ सिस्टमेटिक ढंग से रहेगा। सैलानियों के लिए खाने का इंतजाम, बाथरूम जैसी सुविधाएं होंगी। झरना का जल आता है, उसे लोग देखेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए सिस्टमेटिक ढंग से ककोलत का विकास किया जाना है। इसके लिए हमने लोगों से भी बात किया था। आज हमारी इच्छा हुई कि देख लें।