Published on May 28, 2022 12:48 pm by MaiBihar Media
मढ़ौरा थाना क्षेत्र के चंदा गांव में दहेज को लेकर शादी के बाद भी बिना लड़की की विदाई कराए बराती लौटा गए । इस दौरान काफी मानमनव्व्ल होता रहा पर लड़के के घर वाले अपनी जिद पर अड़े रहे और शादी होने के बाद भी लड़का पक्ष के लोग बिना दुल्हन की विदाई कराए ही लौट गए। इस मामले में पीड़ित पिता ने मढ़ौरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
भेल्दी पैगा गांव से आई थी बारात
पीड़ित चंदा गांव निवासी तपेश्वर राय उर्फ जटा राय ने कहा है कि उसकी पुत्री की शादी भेल्दी पैगा निवासी अशोक राय के पुत्र सचिन कुमार से तय हुई थी । 14 मई 2022 को तिलक और विवाह 18 मई 2022 को तय हुआ था। उसने अपने सामर्थ्य के अनुसार दहेज में सभी समान सहित पांच लाख देकर तिलक का रस्म संपन्न किया था। निर्धारित 18 मई को बरात भी उनके घर चंदा आई थी। शादी विवाह का रश्म भी खुशी-खुशी पूरा हो गया।
शादी संपन्न होने के बाद करने लगे रुपए की मांग
शादी सम्पन्न हो जाने के बाद सचिन कुमार, संदेश राय, अशोक राय, सचिन कुमार के मामा, सचिन कुमार के फूफा सहित अन्य ने दहेज में 6 लाख और एक मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। जब उसने अपनी विवशता जताई और कहा कि वह अपनी हैसियत के मुताबिक विवाह में काफी खर्च कर चुके हैं। यह सुन कर सभी गाली-गलौज करने लगे और लड़के को जबरदस्ती घर से बाहर निकालकर बिना लड़की की विदाई कराएं बरात लेकर वापस लौट गए। घटना के बाद उनके परिवार के सभी सदस्य रोने-धोने लगे।
पीड़ित के पिता ने की कार्रवाई की मांग
ग्रामीण और संबंधियों के सहयोग से जब वह पैगा जाकर लड़के वालों से बातचीत करने का प्रयास किया तो सभी ने कहा कि बिना दहेज में 6 लाख और मोटरसाइकिल लिए बिना वह लड़की की विदाई नहीं कराएंगे । पीड़ित पिता ने थानाध्यक्ष से उचित कानूनी कार्रवाई कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है ।