Published on May 22, 2022 2:46 pm by MaiBihar Media

चार अप्रैल को हुसैनगंज थाना क्षेत्र के महुअल के पास पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान के काफिले पर अपराधियों ने एके 47 से अंधाधुंध फायरिंग की थी। इसी मामले में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस की टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी आजाद मियां बताया जा रहा है, जिसे पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

चार अप्रैल को रईस खान पर हुआ था हमला
चार अप्रैल को हुसैनगंज थाना क्षेत्र के महुअल के पास पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान के काफिले पर अपराधियों ने एके 47 से अंधाधुंध फायरिंग की थी। इस दौरान एक अन्य व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई थी। जिसके बाद इस पूरे मामले की गहनता से जांच करते हुए 17 अप्रैल को गोपालगंज जिले के कोईनी गांव से तबरेज रजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें   वट सावित्री व सोमवती अमावस्या कल, तैयारी में जुटीं सुहागिन महिलाएं


ओसामा साहब पर भी दर्ज की गई थी प्राथमिकी
एके 47 से हमले के बाद पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा साहब पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई थी, वहीं इस मामले में गुड्डू मियां उर्फ पिस्टल, मोहम्मद आफताब आलम, आजाद अंसारी, पूर्व मुखिया साबिर अली, डब्ल्यू खान, आसिफ सिद्धकी व मऊ के रहने वाले चवन्नी को आरोपी बनाया गया था।

एसपी ने कहा- दिल्ली से पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले में जानकारी देते हुए एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि घटना के आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले पर पुलिस की नजर है। मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें   सीवान : स्वर्ण कारोबारी को गोली मारकर पांच करोड़ के गहने लूटे अपराधी
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.