Published on May 21, 2022 1:59 pm by MaiBihar Media
बिहार में लू व गर्मी से अब लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। राज्य के सभी हिस्सों में तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। इस दौरान उत्तर बिहार में सतह से 900 मीटर ऊपर पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हवाएं और दक्षिण हिस्से में 1.5 किलोमीटर उपर पछुआ और दक्षिण-पछुआ हवाएं चल रही है। जिसके प्रभाव से बिहार के सभी हिस्से में मध्य दर्जे की बारिश के आसार है।
50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाए
जानकारों के अनुसार इन तीन दिनों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेगी और वज्रपात होगा। बिहार के ऊपर जाने वाली ट्रफ रेखा के प्रभाव से मौसमी सिस्टम सक्रिय हुआ है। जिससे उत्तर बिहार में पूर्णिया, पूर्वी-पश्चिम चंपारण, सिवान, कटिहार, सुपौल, अररिया, मुजफ्फरपुर सहित 19 जिलों में 10 से 55 एमएम तक बारिश होने के आसार है। वही पर बिहार के दक्षिणी हिस्से में नालंदा, पटना, गया, नवादा सहित दूसरे हिस्से में हल्की बारिश होगी।
तापमान में दो से सात डिग्री की आ सकती है गिरावट
बिहार के सभी हिस्से में गुरुवार को पूरे दिन और शुक्रवार को सुबह हल्की बारिश के प्रभाव की वजह से तापमान में दो से सात डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान 7 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली हवाओं की वजह से गर्मी से राहत रही है। मौसम विभाग के मुताबिक तीन दिनों के बारिश का सिस्टम सक्रिय रहने से प्रदेश के सभी हिस्से में अधिकतम तापमान 32 से 39 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। जबकि, रात में पारा 24 से 28 डिग्री के बीच रहेगा।