Published on May 18, 2022 1:06 pm by MaiBihar Media
हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। वे पिछले कुछ महीनों से नाराज चल रहे थे। हार्दिक ने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस फैसले का जनता स्वागत करेगी। हार्दिक के इस्तीफे के बाद चर्चा है कि कांग्रेस भले ही चिंतन शिविर में अपने कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर से जोड़ने का मुहिम चला रही हो लेकिन आज भी कांग्रेस के दिग्गज नेता कांग्रेस से जुड़ नहीं पा रहे हैं।
दरअसल ये बात इस लिए कि आए दिन भाजपा नेताओं की रणनीति कामयाब होते जा रही है। इसका ही नतीजा है कि आज हार्दिक पटेल ने भी कांग्रेस को बाय कह दिया है। हार्दिक को लेकर यह कहा जा रहा है कि 15 दिन पहले राहुल गांधी की हार्दिक पटेल से बात भी हुई थी। गुजरात में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा का चुनाव होना है। सूत्रों के मुताबिक, वो अगले दो हफ्तों में भाजपा में शामिल होंगे।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 से पहले 12 मार्च 2019 को हार्दिक पटेल ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ली थी। इसके बाद मात्र 19 महीने के सफर में हार्दिक पटेल को गुजरात कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया, लेकिन हार्दिक पटेल कांग्रेस आलाकमान के सामने लगातार अपनी मांगें उठाते रहे। हार्दिक ने गुजरात कांग्रेस के नेताओं पर उसका करियर खराब करने का आरोप भी लगाया।