Published on May 16, 2022 8:12 am by MaiBihar Media

पीएम नरेंद्र मोदी आज यूपी के कुशीनगर में पहुंचेंगे । इसे लेकर सुरक्षा के मद्देनजर यातायात में परिवर्तन किया गया है। गोपालगंज से सटा जिला होने के कारण चौकसी बढ़ाई गई है। वहीं आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। आपकों बता दें कि गोपालगंज से गोरखपुर और कुशीनगर जाने वाले लोगों को रूट परिवर्तन के वजह से कुछ घंटे के लिए परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। पीएम के कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किए जाने के लिए कुछ रूटों को डायवर्ट किया गया है। जिसमे गोरखपुर से गोपालगंज के तरफ जाने वाले वाहन हाटा, मथौली, कप्तानगंज, रामकोला , पड़रौना, तुर्कपट्टी, पटहेरिया होते हुए गोपालगंज को जाएंगे।

इन सड़कों से जाएं गोरखपुर की ओर
वहीं गोपालगंज से गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहन फाजिलनगर से बघौचघाट, पथरदेवा, कंचनपुर, बैतालपुर होते हुए गोरखपुर को जाएंगे। जिसके लिए रोड चर्ट तैयार कर दिया गया है। आपकों बता दें कि कोई भी कॉमर्शियल वाहन/ट्रैक्टर-ट्रॉली देवरिया ओवरब्रिज के नीचे से कसया कस्बा की तरफ नही जाएगा। जिसकों लेकर आज सुबह से ही निर्देश जारी कर दिया गया है। वहीं पडरौना से गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहन रामकोला, कप्तानगंज, मथौली ,हाटा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

यह भी पढ़ें   मुखिया व वार्ड सदस्य कोरोना से निबटने में निभाएंगे अहम भूमिका

आज दोपहर एक बजे से छह बजे तक बंद रहेगा आवागमन
पड़रौना की तरफ से हाईवे होकर गोपालगंज या गोरखपुर कि तरफ जाने वाले वाहनों का आवागमन समय एक बजे से 6:00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ऐसे बड़े कॉमर्सियल वाहन रामकोला कप्तानगंज होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकते हैं। इस दौरान आकस्मिक वाहन एंबुलेंस और फायर सर्विस की गाड़ियों को नही रोका जाएगा।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.