Published on May 1, 2022 12:05 pm by MaiBihar Media
नालंदा जिले के कतरीसराय के भगवानपुर गांव में झाड़ फूंक के दौरान एक नवजात की मौत के बाद ओझा की गर्दन रेतकर हत्या कर दी गई । मृतक शेखपुरा जिला के कोसुम्हा ओपी क्षेत्र के खखरा गांव निवासी बैजू मांझी बताया जा रहा है । इस घटना की सूचना मिलने पर शुक्रवार की देर रात पुलिस ने को बरामद किया है।
जानिए क्या है पूरा मामला
मृतक बैजू के पुत्र लट्टू मांझी ने बताया कि 27 अप्रैल को भगवानपुर के रहने वाले सहदेव मांझी मेरे पिता को अपने साथ पौत्र को झांड़ फूंक के लिए ले गया था। जिसके बाद बाद पता चला कि नवजात की मौत के बाद उनके पिता को मार डाला गया है।
छह लोगों को किया गया है आरोपित
इस हत्या की चर्चा पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद पुलिस शव की बरामदगी में जुट गई। उसी दौरान खंधा से शव की बरामदगी की गई । मृतक के बेटे ने सहदेव समेत आधा दर्जन लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया है। जिसकी सूचना मिलने पर सभी आरोपी घर से फरार हो गए।
ओझा चिमनी भट्ठा में करते थे काम
मृतक के बेटे लट्टू मांझी ने बताया कि मेरे पिता ओझा के काम के अलावा ईंट भट्ठा पर काम करते थे। जिससे हमलोगों का परिवार चलता था। सहदेव मांझी व उसका पुत्र बुधन मांझी 27 अप्रैल को मेरे घर आए और उन्हें झाड़ फूंक के लिए अपने साथ घर ले गया। बातचीत के दौरान आरोपियों ने कहा था कि उनके घर एक सात माह में जन्म लिया है उसकी तबीयत खराब रहती है। जरा चल के देख लिजिए। जिसके बाद हल्ला हो गया कि झाड़ फूंक के दौरान नवजात की मौत हो जाने पर मेरे पिता को मार डाला गया है।
धारदार हथियार से की गई है हत्या
आपको बता दें की धारदार हथियार से पीछे से गर्दन काट अधेड़ की हत्या की। शव देखने से प्रतीत होता है कि दो दिन पहले ही अधेड़ को मारा गया है और लाश को फेंक दिया गया है। लाश मिलने के बाद गांव में परिवार की चीख पुकार गूंजने लगी।