Published on April 27, 2022 1:28 pm by MaiBihar Media

अपने घर से चार दिनों से लापता रहे एक युवक का शव सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के इन्दौली चंवर से बुधवार बरामद किया गया। इस घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। वहीं शव की बरामदगी के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के पसनौली गांव निवासी रोजा अंसारी के 25 वर्षीय पुत्र खुर्शीद अंसारी के रूप में की गई है।

पेट व चेहरे पर गहरे जख्म के निशान
बरामद शव को देखने से यह प्रतीत होता है कि युवक की बेरहमी से हत्या की गई है। मृतक के पेट और गले पर एक दर्जन से अधिक बार चाकू से गोदने का निशान मिला है।

यह भी पढ़ें   सीवान : विश्वकर्मा बीन की हत्याकांड का एक आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

जरती माई मंदिर के पीछे मिला था खुर्शीद का चप्पल व इयरफोन
जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर जरती माई मंदिर के पीछे नहर में खुर्शीद अंसारी का चप्पल, ईयर फोन और खून का धब्बा मिला था। जिसके बाद मंगलवार की शाम छपरा से जांच के लिए पहुंची स्वानदस्ते की टीम को भी मृतक का पता लगाने में नाकाम साबित हुई थी।

चार दिन पहले नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट देखने निकला था
इस घटना के संबंध में स्वजनों ने बताया कि खुर्शीद चार दिन पहले रात को अपने घर से पसनौली में हो रहे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट देखने गया हुआ था। रात को नहीं लौटा। फिर परिजनों को चिंता होने लगी। टूर्नामेंट के आयोजनकर्ताओं से सभी जानकारी ली गई पर कहीं से कुछ नहीं पता चल सका। युवक का कही भी अता-पता नहीं चला । अगले दिन सुबह थाने की पुलिस को युवक की लापता होने की जानकारी दी थी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि खुर्शीद दुकान पर मजदूरी का काम करके अपने परिवार की मदद करता था।

यह भी पढ़ें   अब राकेश टिकैत बिहार में किसान आंदोलन का करेंगे विस्तार, इन जिलों का करेंगे दौरा

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
शव की बरामदी की सुचना लोगों ने महाराजगंज थाने को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं पुलिस परिजनों से युवक के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.