Published on April 27, 2022 10:42 am by MaiBihar Media
भोजपुर के उदवंतनगर में एक घूसखोर चकबंदी कर्मचारी को 2500 रुपए घूस लेना काफी महंगा पड़ गया। कर्मचारी को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि उदवंतनगर के रहने वाले जय कुमार सिंह से कर्मचारी ने चकबंदी क्लीयरेंस व खेसरा सुधार को लेकर 2500 घूस मांगी थी। यह मामला विजिलेंस टीम के संज्ञान में आने के बाद कर्मी की ट्रैकिंग शुरू की गई। इसी कड़ी में विजिलेंस की टीम अमा आदमी की तहर चकबंदी कार्यालय पहुंची और उसे 2500 रुपया घूस लेते रंगे, हाथ दबोच लिया।
इस कार्रवाई के बाद मची रही अफरातफरी
इस कार्रवाई के बाद चकबंदी कार्यालय में अफरा- तफरी का माहौल हो गया। अन्य कर्मी भी काफी हड़बड़ाहट में दिखे। गिरफ्तार आरोपी अजीत कुमार सिंह, आरा टाउन थाना क्षेत्र के मीरगंज निवासी नारद मुनि सिंह का पुत्र है।
पूछताछ के लिए पटना ने गई टीम
वहीं इस कार्रवाई के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ करने के लिए निगरानी की टीम पटना लेकर चली गई है। वहीं इस कार्रवाई की जानकारी लोगों को मिलने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कार्यालयों में घूस लेना कोई नई बात नहीं है। जब तक बाबूओं को चढ़ावा नहीं चढ़ाया जाता है। कोई काम आगे नहीं बढ़ता है। बड़े से बड़े अधिकारी इससे अछुते नहीं है।