Published on April 21, 2022 2:37 pm by MaiBihar Media
सीवान जिले के महाराजगंज थानाक्षेत्र के खानपुरा गांव में मंगलवार को एक मुर्गी फार्म के पास से बरामद किए गए शव के मामाले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पत्नी के अवैध संबंध का विरोध करने पर ससुराल वालों ने ही दामाद की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी और घर के थोड़ी दूरी पर मुर्गी फॉर्म के समीप ले जाकर फेंक दिया। वही इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मृतक के भाई ने लगाया था हत्या का आरोप
मृतक के भाई इरफान अली के हत्या का आरोप लगाने के बाद मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने सास शैवादो खातून, ससुर शेख दिलशेर व साले नसीरुदीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मृतक की पहचान पचरुखी थाना क्षेत्र के कोहरवता गांव निवासी मोहम्मद नुरूलहक के 32 वर्षीय पुत्र कौसर अली के रूप में हुई थी।
2015 में हुई थी खानपुरा गांव की फरिना से शादी
मृतक के परिजिनों ने बताया कि कौसर अली की शादी 2015 में खानपुरा गांव निवासी शेख दिलशेर की पुत्री फरिना खातुन के साथ हुई थी। लेकिन शादी के बाद कौसर की पत्नी अपने घर न रहकर माइके में रहने लगी। कुछ दिनों के बाद फरिना के अवैध संबंध का पता कौसर को चला। जिसके बाद वह अपनी पत्नि पर नजर रखने के लिए ससुराल के सिकटिया बाजार पर एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खोला ली। इस बीच जब कभी भी पत्नि को अपने साथ लेकर जाने की बात कहता ससुराल वाले उसके साथ गाली गलौज व मारपीट करने लगते।
बहला फुसलाकर दुकान से ले गई पत्नी
सोमवार की रात कौसर अली की पत्नी फरिना खातुन अपने पति की दुकान पर पहुंची व अपने पति को बहला-फुसलाकर ससुराल ले गई। रात्रि में उसके परिवार वालों ने मिलकर हत्या कर दी व शव को फेंक दिया। आपकों बता दें कि इस मामले में सात लोगों को नाजगद आरोपी बनाया गया है। अन्य कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।