Published on April 20, 2022 8:47 am by MaiBihar Media
आप चार धाम की यात्रा के लिए अपना मन बना रहे हैं तो अपने पास जरूरी कागजात जरूर रखें ताकि आपकी पहचान आसानी से हो सके और आप परेशानियों से बच सके। अपको बता दें कि पूरे भारत में हिन्दू समाज के लोग चार धाम की यात्रा करने अक्सर जाते है। पूजा-पाठ करते है। अब यात्रा करने के दौरान अपकों अपने पहचान के लिए जरूरी कागजात रखने होंगे।
लंबे समय से साधु-संत कर रहे थे मांग : उत्तराखंड सीएम
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि चार धाम यात्रा के लिए आने वालों का सत्यापन कराया जाएगा। दरअसल, साधु संत लंबे समय से मांग करते रहे हैं कि गैर-हिंदुओं के यात्रा पर रोक लगाई जाए।
चलाई जाएगी इसके लिए मुहिम
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, सरकार श्रद्धालुओं के सत्यापन की मुहिम चलाएगी। हमारे राज्य में शांति रहनी चाहिए, राज्य का धर्म और संस्कृति सुरक्षित रहनी चाहिए। प्रशासन सुनिश्चित करेगा कि श्रद्धालुओं का पूरा सत्यापन हो। ताकि कोई परेशानी नहीं हो सके। जिनसे अस्थिरता पैदा हो सकती है, वे राज्य में न आ पाएं।
सरकार से भूमि कानून में संशोधन करने की मांग
हरिद्वार स्थित शांभवी धाम के प्रमुख स्वामी आनंद स्वरूप ने हाल ही में सरकार से भूमि कानून में संशोधन करने की मांग की थी जिससे चारधाम क्षेत्र में गैर हिंदू जमीन के मालिक न बन सकें, मकान न बना सकें और कारोबार न कर सकें। धामी ने कहा कि इस बार चार धाम यात्रा होटल कारोबार, पर्यटकों और परिवहन के सभी रिकार्ड तोड़ने वाली है।