Published on April 20, 2022 9:28 am by MaiBihar Media
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पश्चिमी इलाके में आतंकियों ने स्कूलों पर हमला किया। एक के बाद एक तीन धमाकों से पूरा स्कूल दहल गए। एजेंसी की खबरों के अनुसार, दस्त-ए-बार्ची के अब्दुल रहीम शाहिद हाई स्कूल में यह आत्मघाती हमला हुआ जिसमें हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। इसके बाद एक और जोरदार धमाका हुआ। खबरों के अनुसार स्कूल में एक हजार से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं। हमले के समय बच्चे स्कूल से निकल रहे थे। इससे पहले, पास के मुमताज एजुकेशनल सेंटर के पास विस्फोट हुआ। इन हमलों में 20 बच्चों की मौत हुई।
खुन से सने मिले नोटबुक्स, मची रही चीख -पुकार
घटनास्थल की तस्वीरों में बच्चों के नोटबुक्स खून से सने दिख रहे हैं। काबुल पुलिस ने कहा, यह शिया हजारा बहुल इलाका है। किसी आतंकी गुट ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि दस्त-ए-बार्ची इलाके में पहले भी आएस हमले कर चुका है। पिछले साल मई में यहां लड़कियों के स्कूल पर आईएस के हमले में 90 से अधिक छात्राएं और कर्मचारी मारे गए थे।
इस्लामिक स्टेट की स्थानीय शाखा करती है हमला
दश्त-ए-बार्ची इलाके में इस्लामिक स्टेट की स्थानीय शाखा हमले करता है, क्योंकि इसकी बड़ी आबादी हजारा शिया मुस्लिमों की है। वे अल्पसंख्यक हैं। सुन्नी आतंकी संगठन आईएस हजारा मुस्लिमों को वेधर्मी मानता है। आईएस ने पिछले कुछ वर्षों में अफगानिस्तान में शियाओं के खिलाफ विनाशकारी अभियान चलाया है।