Published on April 17, 2022 12:28 pm by MaiBihar Media
सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के करछुई बाजार के समीप शनिवार की देर रात एक कार ने नगर हसनपुरवा थाना क्षेत्र के करमासी गांव निवासी एक युवक को धक्का मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई बाइक सवार युवक की पहचान धनंजय पाठक के 30 वर्षीय पुत्र शेखर पाठक है के रूप में की गई है।
बैंक में करता था काम
जानकारी के अनुसार युवक HDFC बैंक में लोन डिपार्टमेंट में कार्यरत था। शनिवार को किसी काम के सिलसिले में मैरवा के रास्ते गुठनी से लौट रहा था। लौटने के दौरान जैसे ही मैरवा के करछुई बाजार के समीप पहुंचा तभी तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार शेखर पाठक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए मैरवा रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजानों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। जाकनारी के अनुसार ऑल्टो में तीन से चार लोग मौजूद थे। घटना के बाद ऑल्टो चालक को पकड़ पुलिस थाने ले आई है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।