Published on April 17, 2022 10:03 am by MaiBihar Media

किशनगंज में चूड़ीपट्टी हाट के समीप से 14005 करंट लॉटरी टीकट व एक लाख 53 हजार 60 रुपए बरामद किए हैं। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्वाई करते हुए एक आरोपी चूड़ीपट्टी निवासी सैयद मेंहदी अब्बास उर्फ राजू लॉटरीवाला गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी के पास से लॉटरी टिकट से संबंधित कागजात, हिसाब किताब की कॉपी, मोबाइल, डायरी और पर्स भी जब्त कर लिया है। आरोपी ने अपने अन्य सहयोगियों के बारे में जो इस धंधे में शामिल है उनकी जानकारी पुलिस को दी है। जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।


शहर में हर चौराहे पर मिलता है लाॅटरी टिकट
शहर में प्रतिबंधित लॉटरी के टिकट हर चौराहे पर सहजता से उपलब्ध हैं। हाथ में थैला और उसमें लॉटरी के टिकट लिए कई धंधेबाज सुबह से ही दुकान-दुकान जाकर टिकट बेचते हैं। बड़ी संख्या में इनके टिकटों के खरीदार भी हैं। कई ऐसे दुकानदार और ग्राहक हैं जो नियमित एक तय राशि की लॉटरी की टिकट खरीदते हैं। अब इस काम में कई महिलाएं भी शामिल हो गई है। आरोपी के विरुद्ध गैम्बलिंग एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है।

यह भी पढ़ें   गर्लफ्रेंड के घर में घुसा आशिक, गन पॉइंट पर फैमिली समेत पुलिसवालों को बनाया बंधक
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.