Published on April 12, 2022 11:17 am by MaiBihar Media
कटिहार जिले के कुरसेला में नारकोटिक्स और पुलिस की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम की संयुक्त कार्रवाई में रविवार की देर रात स्टेट हाईवे 77 पर बांस लदे कंटेनर से 8 क्विंटल 11 किलो गांजा को जब्त किया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस गांजा की अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ रुपए से अधिक बतायी जा रही है।
नवाबगंज में उतारनी थी खेप
इस कार्रवाई के बाद पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि कंटेनर को त्रिपुरा के अगरतला से कटिहार के कुरसेला स्थित नवाबगंज गांव तस्करी के लिए लाया जा रहा था।
गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई
नारकोटिक्स विभाग को गुप्त सूचना मिली की कंटेनर से गांजे की खेप जा रही है। जिसके बाद टीम सक्रिय हो गया और कुरसेला पुलिस के सहयोग से नवाबगंज महंत स्थान के समीप वाहनां की जांच करने लगी। जांच के दौरान ही पुलिस को एक बांस लदा कंटेनर आता दिखाई दिया। पुलिस ने कंटेनर की जांच की तो उसमे रखे बांस के नीचे गांजा भरा हुआ था।
पांच लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने कंटेनर और बाइक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर कुरसेला थाना ले आ गई। सोमवार को दंडाधिकारी के समक्ष कंटेनर के बांस को हटाया गया। जिसके बाद गांजा की अलग-अलग पेटी निकाली गई।
इन लोगों को पुलिस ने किया है गिरफ्तार
मामले में नारकोटिक्स विभाग व कुरसेला पुलिस ने कंटेनर के चालक आसाम निवासी दिनेश, सिवान निवासी उप चालक धनंजय, व नवाबगंज के महादेव व भागलपुर कहलगांव के अविनाश कुमार को गिरफ्तार किया है।