Published on April 11, 2022 10:04 am by MaiBihar Media
राज्य में 8386 शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य अनुदेशक बहाली के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन स्विकार किए जाएंगे। रिक्त पदों की सूची एनआईसी के पोर्टल पर जारी हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 26 अप्रैल है। चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र 28 मई को वितरण का शिड्यूल है।
प्रति माह 8 हजार रुपए मानदेय मिलेंगे
चयनित शिक्षकों को प्रति माह 8 हजार रुपए नियत मानदेय मिलेंगे। 200 रुपए प्रति वर्ष वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा। शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा सहित समकक्ष डिग्रीधारी, जो शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण हैं, वे इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
2019 की योग्यता परिक्षा में 3508 अभ्यर्थी पास हुए थे
शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा 2019 की परीक्षा में कुल 6199 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसमें कुल 3508 अभ्यर्थी पास हुए थे। शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के माध्यम से ली गई थी। राज्य में 28638 मध्य विद्यालय हैं। इसमें लगभग 16 हजार शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य अनुदेशक हैं।